Thursday, 29 January 2015

गुणकारी पौधा एलोवेरा (Aloe Vera) ! जानिए मुख़्य 10 गुण .......

एलोवेरा पौधा कई गुणों से भरपूर !!


एलोवेरा का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है। एलोवेरा के पौधे से जो जेल निकलता है वो सब के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इसको चमत्कारी पौधे के नाम से भी जाना चाहता है। एलोवेरा औषधीय गुणों का भंडार है। एलोवेरा में कई पोषक तत्,विटामिन और मिनरल् होते है जो सब के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध हुए है। एलोवेरा जैल,एलोवेरा का जूस हमें जितना अंदर से सेहतमंद रखता है उतना ही बाहर से हमें जवान बनायें रखने में मदद करता है। एलोवेरा का जूस उसकी कांटेदार पत्तियों को अच्छी तरह छीलकर निकालना चाहिए।


1 एलोवेरा जूस का सेवन हर दिन करना चाहिए ,इससे शरीर को एनर्जी मिलती है।शरीर में जल्दी थकावट महसूस  नहीं होती।


2 एलोवेरा का जूस मोटापा कम करने में हमारी मदद करता है।

3 एलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाने से चेहरे का रूखापन,मुंहासे दूर हो जाते है और चमक जाती है।

4 एलोवेरा जूस बालों में लगाने से  बाल मुलायम,घने और काले हो जाते है।

5 एलोवेरा के जूस को गर्म पानी के साथ पीने से सर्दी,खांसी से छुटकारा मिलता है।

6 एलोवेरा जूस चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते है।

7 एलोवेरा जैल शरीर पर हुए घाव  को  जल्द भरने में मदद करता है।

8 एलोवेरा जूस हमारी पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है और कब्ज से छुटकारा दिलवाता है।

एलोवेरा जूस जोड़ो के दर्द ,बवासीर जैसे रोगों से भी छुटकारा दिलवाने में मदद करता है।

10एलोवेरा जेल को आंखो के आसपास हुए काले घेरे पर लगाने से  काले घेरे कम हो जाते 
है

Tuesday, 27 January 2015

बिच्छू काटने की दवा ....


बिच्छू काटने पर बहुत दर्द होता है जिसको बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई जान नही सकता कितना भयंकर कष्ट होता है। 

तो बिच्छू काटने पर एक दावा है उसका नाम है Silicea 200 इसका लिकुइड 5 ml घर में रखे । बिच्छू काटने पर इस दावा को जीभ पर एक एक ड्रोप 10-10 मिनट अंतर पर तिन बार देना है । 

बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है न उसको अन्दर छोड़ देता है वोही दर्द करता है । इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही हैडॉक्टर के पास जायेंगे वो काट करेगा चीरा लगायेगा फिर खिंच के निकालेगा उसमे उसमे ब्लीडिंग भी होगी तकलीफ भी होगी । ये मेडिसिन इतनी बेहतरीन मेडिसिन है के आप इसके तिन डोस देंगे 10-10 मिनट पर एक एक बूंद और आप देखेंगे वो डंक अपने आप निकल कर बाहर आ जायेगा। 

सिर्फ तिन डोस में आधे घन्टे में आप रोगी को ठीक कर सकते है। बहुत जबरदस्त मेडिसिन है ये Silicea 200. और ये मेडिसिन मिट्टी से बनती है,वो नदी कि मिट्टी होती है न जिसमे थोड़ी बालू रहती है उसी से ये मेडिसिन बनती है ।

इस मेडिसिन को और भी बहुत सारी काम में आती है । अगर आप सिलाई मशीन में काम करती है तो कभी कभी सुई चुव जाती है और अन्दर टूट जाती है उस समय भी आप ये मेडिसिन ले लीजिये ये सुई को भी बाहर निकाल देगा। 

आप इस मेडिसिन को और भी कई केसेस में व्यवहार कर सकते है जैसे कांटा लग गया हो कांच घुस गया होततैया ने काट लिया होमधुमखी ने काट लिया हो ये सब जो काटने वाले अन्दर जो छोड़ देते है वो सब के लिए आप इसको ले सकते है । बहुत तेज दर्द निवारक है और जो कुछ अन्दर छुटा हुआ है उसको बाहर निकलने की मेडिसिन है ।

Monday, 26 January 2015

सर दर्द, गैस व् बदहजमी दूर करने की घरेलु और असरदार ईलाज !!

सर दर्द से राहत के लिए उपाए !! 
1. तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है। 
2नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पावडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा।
3. सफ़ेद चन्दन पावडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायेदा होगा।
4. सफ़ेद सूती का कपडा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है। 
5. लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है। 
6. लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर , बार लगाने से भी दर्द में राहत देगा।
7. चावल धुले पानी में जायेफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा
8. हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा
9सफ़ेद  सूती कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी


गैस व् बदहजमी दूर करने के लिए उपाए !!


1. भोजन हमेशा समय पर करें। 
2. प्रतिदिन सुबह देसी शहद में निम्बू रस मिलाकर चाट लें। 
3. हींग, लहसुन, चद गुप्पा ये तीनो बूटियाँ पीसकर गोली बनाकर छाँव में सुखा लें, व् प्रतिदिन एक गोली खाएं
4. भोजन के समय सादे पानी के बजाये अजवायन का उबला पानी प्रयोग करें
5. लहसुन, जीरा १० ग्राम घी में भुनकर भोजन से पहले खाएं
6. सौंठ पावडर शहद ये गर्म पानी से खाएं
7. लौंग का उबला पानी रोजाना पियें
8. जीरा, सौंफ, अजवायन इनको सुखाकर पावडर बना लें,शहद के साथ भोजन से पहले प्रयोग करें

और पढ़िए …………