Saturday, 17 January 2015

फ्री में जाने झुर्रियाँ की समस्या के आसान घरेलु उपाए !!

झुर्रियाँ समस्या है, तो घबराये नहीं !!  


ढलते उम्र के साथ झुर्रियाँ आपके चेहरे की रंगत बिगड़ देती है, झुर्रियाँ की समस्या आज के समय में किसी के भी साथ हो सकता है। झुर्रियाँ से बचने के लिए काफी महज और विदेशी इलाज है, साथ में उनके साइड कफ्फेक्ट भी है, जो की आपके जेब और सेहत दोनों पे असर डेल्ही है।  पर हम कुछ घरेलु  पैसा और सेहद दोनों बचा सकते है 

झुर्रियाँ के समस्या के कुछ घरेलु और असरदार उपाए ....... 

1. आधा चम्मच दुध की ठंडी मलाई में नींबु के रस की चार पाँच बूंदें मिलाकर झुर्रियाँ पर सोते समय अच्छी तरह मलें। पहले गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी मलें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धोएं और बाद में खुरदरे तौलिए से रगड-पौंछकर सुखा लें। इसके बाद मलाई दोनों हथेलियों से तब तक मलते रहें जब तक कि मलाई घुलकर त्वचा में रम जाए। बीस मिनट या आधा घण्टे बाद स्नान कर लें या पानी से धो डालें परन्तु साबुन का प्रयोग करें। नित्य १५ - २० दिन तक नियमित प्रयोग से झुर्रियाँ दुर होती हैं तथा चेहरे के काले दाग मिट जाते हैं।


2. पके हुए पपीते का एक टुकडा काटकर चेहरे पर घिसें या गूदा मसलकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद स्नान कर लें। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियाँ, धब्बे, दूर होते हैं, मैल नष्ट होता है। मुहाँसे मिटकर चेहरे की रंगत निखरती है।


3. '' और '' बोलते हुए एक बार चेहरे को फैलाएं और फिर सिकोडें। दुसरे शब्दों मे '' के उच्चारण के साथ ऐसी मुद्रा बनाएँ मानों कि आप मुस्कुराने जा रहे है। कुछ क्षण इसी मुद्रा में रहने के बाद होठों को आगे की तरफ बढाते हुए इस प्रकार मुद्रा बनाएँ मानों कि आप सीटी बजाना चाह रहे हैं। इससे गालों का अच्छा व्यायाम होता है जिससे गालों की पुष्टि होती है और झुर्रियाँ से बचाव। यह क्रिया एक बार में १५-२० बार करें और दिन में तीन बार करें।
या मुँह से फूँक मारते हुए गाल फुलाएं पेट पिचकाएँ फिर नाक से सांस खींचें। इस प्रकार १५-२० बार करें और दिन में तीन बार करें। गाल पुष्ट होंगे।


4. चेहरे में आँखों के छोर की रेखाएँ (झुर्रियाँ) मिटाने के लिए खीरे को गोलाई में टुकडे काटकर आँखों के नीचे-ऊपर लगा दें। माथे पर कुछ लम्बे टुंकडे लगाकर तनाव-रहित होकर कुछ देर लेटना चाहिए। इस क्रिया को प्रतिदिन एक बार करने से लगभग दो सप्ताह में ये लकीरें मिट जाती है।


5. त्वचा की झुर्रियाँ मिटाने के लिए आधा गिलास गाजर का रस नित्य शाम चार बजे दो तीन सप्ताह लें।


6. चेहरे पर झुर्रियों हों ही ऐसा करने के लिए अंकुरित चने मूंग को सुबह शाम खाएँ। इनमें विद्यमान विटामिन '' झुर्रियाँ मिटाने और युवा बनाये रखने में विशेष सहायक होता है। 

और पढ़े और जाने कुछ और घरेलु उपचार !

No comments:

Post a Comment