Thursday, 12 February 2015

गर्दन और चेहरे की रंगत निखारने के कुछ आसान घरेलु उपाय ...

इन आसान उपाए का पालन करे अपने गर्दन और चेहरे की रंगत निखारने के लिए। 

ककड़ी का रस बेजान त्वचा में चमक प्रदान करता है साथ ही उसे निखारता भी है | कद्दूकस ककड़ी या ककड़ी के रस को आपकी गर्दन पर लगाये और इसे हलके हाथो से मसाज करे बाद में गुलाब जल से इसे साफ कर ले |

आलू का रस

आलू के  टुकड़े को अपनी गर्दन के गहरे रंग पर मसाज करे | यह एक अच्छा घरेलु उपाय है | आप किसा हुआ आलू , कद्दूकस आलू  और कटे हुए आलू का भी उपयोग कर सकते है |

नींबू का रस

नींबू के रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में ले अब इस मिश्रण को आपकी गर्दन के गहरे रंग वाले हिस्से में लगाये| इस विधि का प्रयोग एक महीने तक हर रात करे, आपकी त्वचा में निखार नज़र आएगा |

ग्वारपाठा जेल

यह त्वचा को निखारने का प्राकृतिक उपाय है ,जो त्वचा को निखारता ही नहीं बल्कि गहरे धब्बों को हल्का भी करता है | ग्वारपाठा की एक परत को आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पर लगा ले कुछ देर के लिए छोड़ दे फिर साफ़ पानी से इसे धो ले |

बादाम का तेल

बादाम के तेल को हल्का गर्म करे और इसे आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पे लगाये ,यह उपाए महीने में एक बार करें, यह आपकी त्वचा को निखारने के साथ साथ आपके रक्त का बेहतर परिसंचरण करता है |

संतरे का गुदा

संतरे के  गूदे का उपयोग एक बहुत  ही  अच्छा प्राकृतिक उपाय है संतरे के गूदे के पाउडर को दूध के साथ मिला के एक मिश्रण तैयार कर ले अब इस मिश्रण को गर्दन के गहरे रंग पे लगाये और कुछ देर बाद साफ़ पानी से धो लें |

काबुली चने का आटा

काबुली चने का आटा एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्क्रब है जो बेजान त्वचा में जान लाता है साथ ही साथ आपकी त्वचा को निखारता भी है हल्दी त्वचा को निखारने में बहुत ही मददगार होती हैकुछ काबुली चने के आटे में एक चुटकी हल्दी मिलाये अब इस मिश्रण को गर्दन के गहरे रंग वाले हिस्से में लगाये अब इसे सूख जाने तक छोड़ दे और बाद में ठन्डे पानी से धो ले |

शहद और टमाटर

शहद त्वचा में नमी लाता है और टमाटर त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारता है | शहद और टमाटर के मिश्रण को गर्दन के गहरे हिस्से पर लगा के २० मिनट के लिए छोड़ दे| इसे साफ पानी से धो ले| बेहतर परिणाम के लिए रोजाना इसका प्रयोग करे |

दही

दही एक प्राकृतिक उपाय है जो त्वचा को निखारता है इसमें प्राकृतिक अम्ल होता है जो आपकी त्वचा पर हुए धब्बो को हटाता है साथ ही साथ यह त्वचा को नमी प्रदान करता है |
दही को आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पर लगा कर छोड़ दे फिर साफ पानी से धो ले| हफ्तों में बेहतर परिणाम देख सकेंगे |

बेकिंग सोडा

आपकी गर्दन को निखरी बनने के लिए यह एक सही विधि है| बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला के मिश्रण तैयार करें अब इस मिश्रण को गहरे हिस्से पर लगाये सूख जाने पर पानी से धो ले|

चंदन पाउडर

आपकी त्वचा की खोई रंगत और चमक वापिस लाने लिए चन्दन पावडर एक बहुत अच्छा उपाय है |
थोड़े चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिला के मिश्रण  बनाये अब इसे गहरे हिस्से में लगा के सूखने दे | बाद में साफ पानी से धो ले |

No comments:

Post a Comment