Saturday, 22 November 2014

क्यों कहा गया है! दूध पियो सेहतमंद रहो ..... पढ़े


दुनिआ भर में कहावत है, कि दूध है किसी की सेहत का राज भारतीय में लोगों को दूध और दूध से बनी सारी चीज़ें बहुत पसंद है लोगों को सिर्फ दूध , दही , आइसक्रीम , दूध से बनी मिठाइयां बहुत पसंद है , और वे हर रोज़ बहुत से चाय पीते हैं , इस में भी दूध शामिल है
दूध पीने का इतिहास बहुत पुराना है दूध का इतिहास भी लगभग उतना ही पुराना होगा , जितना मानव का इतिहास शायद प्राचीन काल से ही जब मानव गाय का पालन करना शुरू किया था , तभी से वे दूध पीने लगते थे लेकिन यह भी चर्चित है कि लोग केवल गाय से , बल्कि हरिण या मृग जैसे दूसरे पशुओं से भी दूध पाते थे आज की दुनिया में हम जिस दूध की चर्चा करते हैं , वह गाय का दूध ही है  दूध में कई तरह के वीटामीन , प्रोटीन और केतसीयम के साथ साथ खूबसूरत दिखने में भी मदद देता है


वैसे सभी मानव को दूध की जरूरत पड़ती है , यानि मानव का सब से पहला आहार दूध ही होता है  बल्कि सही मानों में यह कहा जा सकता है कि धरती पर रह रहे सभी प्राणियों का पहला आहार दूध का होता है , चाहे मनुष्य के शिशु हों या पशु के।  मां का दूध बच्चे को खूबसुरत और मजबूत को बनाता ही है , उस के मानषिक उन्नती में भी भारी मददगार साबित होता है जाहिर है कि दूध बच्चों को पीना ही चाहिये , पर बड़ों को भी इस का पूरा फायदा उठाना चाहिये वयस्कों के शारीरिक और मानसिक उन्नति में भी दूध का बहुत बड़ा हाथ होता है इसलिये बहुत से देशों में यह प्रोत्साहन किया जा रहा है कि जब भी मौका मिले , सुबह या रात , दूध जरूर पीना चाहिये भारत के मशहूर क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग का कहना है कि दूध-शूध पीया करो उन के इतने अच्छे क्रिकेट खेलने का कारण भी दूध पीना ही कहा जाता है

मानवता के विकास में दूध पीने की क्रिया का बहुत बड़ा हाथ है मिसाल के तौर पर , जापान के लोग कुछ इसप्रकार कहते हैं , रोज़ एक क्लास दूध का मतलब है हमारे देश की उन्नति जापान के उन्नति को देखते हुए इस कहावत पर कोई संदेह भी नहीं रह गया है आज चीन के लोग भी इस कहावत पर विश्वास करने लगे हैं भारत की स्थिति भी एक ही है भारत और दूध को कभी भी अलग नहीं किया जा सकता है भारत में लोग केवल दूध पीना ही नहीं , बल्कि दूध से बने कई स्वादिष्ट व्यंजनों को खाना भी बहुत पसंद करते हैं इसी लिए आज भारत विश्व का सब से बड़ा दूध का उत्पादन और सेवन करने वाला देश है दूसरे नम्बर पर अमेरिका और तीसरे नम्बर पर रूस का नाम आता है चीन में दूध का उत्पादन वर्ष 1970 के दशक में केवल दस लाख टन रहा , पर आज यह मात्रा एक करोड़ साठ लाख टन तक जा पहुंची है इस समय चीन में कुल 560 दूध प्रोसेसिंग कारखाने हैं , जो भी बीस साल पहले की तुलना में दस गुना अधिक है पर चीन में दूध की खपत भारत से कम है  


भारत में लोगों को दूध पीने के अलावा इस से बनी कई तरह की चीज़ें , जैसे लस्सी , दही , घी , छांछ और पनीर आदि को खाना पीना पसंद है इन में कई तरह के व्यंजन , रसगुल्ले , गुलाब जामुन , बर्फी आदि कई तरह की मिठाइयां , कई तरह के हलवा , खीर , सेवइयां , शरबत आदि भी शामिल हैं


सचमुच ही दूध का कोई दूसरा विकल्प नहीं है अगर दूध नहीं होता तो मानव के विकास का क्या होता इसलिये जब भी मौका मिले दूध पीना भूलें रोज़ एक गला दूध का मतलब हमारे देश की उन्नति है

No comments:

Post a Comment