Saturday, 8 November 2014

हल्दी है कैंसर के लिए संजीवनी ....... जाने कैसे।

कैंसर की रोकथाम के लिए हल्दी संजीवनी के समान काम करता है। 

                            मसालों का राजा हल्दी।


हल्दी को मसलो का राजा माना जाता है।  यह खाने में रंग लता है और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियो से हमें बचाता है । अनुसन्धान से पता चला है की हल्दी में ताकतवर पॉलीफिनॉल कुकुर्मिन होता है जो कैंसर सेल को बढ़ने से रोकता है । कुकुर्मिन कैंसर को बढ़ावा देने वाले सेल को रोकता है, और ये ध्यान रखता है इस क्रम में दूसरे हेअलथी सेल बनने से न रुके।  


भारत में हल्दी का इस्तेमाल बहुत ही खास तरीके से होता है।  हल्दी को इतना सुध मन गया है, की विवाह सादियो  में हल्दी का प्रयोग सरीर पे लेप लगाने के लिए किया जाता है। इससे बहुत मूलम और सुन्दर हो जाती है । हल्दी की पूजा भी की जाती है और भगवन को भी अर्पित किया जाता है। 

और पड़े और जाने दादी माँ की घरेलु दवाइयों  में। .......



No comments:

Post a Comment