दादी माँ की दवा
अमरूद पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर भगाने में बेहद कारगर
होता है। सर्दियों के मौसम में अमरूद, फलों का बादशाह होता है। सस्ते
होने के साथ - साथ इसमें स्वास्थ्य के लिए कई लाभदायक गुण भी होते हैं।
अमरूद का अर्थ होता है मीठा, एक ऐसी मिठास जिससे विटामिन, मिनरल और भरपूर
मात्रा में फाइबर भी होता है। आइए जानते हैं अमरूद में और कौन - कौन से
स्वास्थ्यवर्धक गुण हैं।
- आराम अगर आपके मुंह में काफी छाले हो गए हैं या फिर अक्सर आपको माउथ अल्सर की प्रॉब्लम बनी रहती है तो आप अमरूद की नई - नई कोमल पत्तियों को सेवन करें। इससे आराम मिलता है।
-
· अमरूद में मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को फिट और फाइन रखने में मदद करता है बशर्ते इसे सही समय पर खाया जाएं।
- पके अमरूद के बजाय अकच्चे अमरूद में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है
- खाना खाने के पहले अमरूद के नियमित सेवन से कब्ज़ की शिकायत नहीं होती है।
- अमरूद के प्रयोग से सेरम कोलेस्ट्राल घटा कर उच्च रक्तचाप से बचाव किया जा सकता है।
- नशा भयंकर चढ़ गया हो तो उसे अमरूद के पत्तों का रस पिलाने से नशा कम हो जाएगा। रस की बजाय आप अमरूद के पत्तों को भी खिला सकते हैं बशर्ते वो नशेड़ी व्यक्ति उसे अच्छे से चबा ले।
- अमरूद के बीज को खूब चबा-चबा कर खाने से शरीर को लौह तत्व की पूर्ति होती है।
- अमरूद बॉडी के मेटाबॉल्जिम को बैलेंस रखता है इस वजह से इसके सेवन से कब्ज से छुटकारा मिल जाता है।
- अमरूद में विटामिन ए की मात्रा काफी होती है जो कि आंखों को स्वस्थ बनाएं रखती है। इसके अलावा अमरूद में विटामिन सी भी होता है जो बीमारियों को शरीर से दूर भगाता है।
- अमरूद में मौजूद पौटेशियम के कारण इसके नियमित सेवन से स्कीन ग्लो करती है और कील मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है।
- शरीर में मोटापे की मुख्य वजह बॉडी का कोलेस्ट्राल होता है। अमरूद में मौजूद तत्व शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम कर देते हैं जिससे मोटापा घट जाता है।
- और पढ़े। ................
No comments:
Post a Comment