Tuesday, 30 December 2014

अच्छे पाचन तंत्र (Digestion) के लिए क्या करे ! आइये जाने !!



पाचन तंत्र हमारे शरीर के भीतर स्थित महत्वपूर्ण अंग हैयह हमारे भोजन को पचाता हैं एवं उसमें से मिले पौष्टिक तत्वों को शरीर को प्रदान करता हैयही सार तत्व हमारे सर्वांग के काम आता है इसलिए पाचन तंत्र का सदैव सही रहना आवश्यक होता हैसुबह सवेरे अच्छे से पेट साफ होना, हेल्थी होने की सबसे बड़ी निशानी हैमगर खान-पान में अनियमितता, भागदौड़ भरा जीवन और इसके चलते पैदा हुआ तनाव, हर सुबह मोशन की जंग लड़वाता हैकब्ज से सिर्फ बूढ़े ही नहीं जवान भी परेशान रहते हैंनींद पूरी होना, तनाव-भय-चिंता या शोक आदि से भावनात्मक दबाव पैदा होता हैनशीली दवाएं स्मोकिंग भी कब्ज का कारण हैअपने जीवन में इन नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए बेहतर पाचन के लिए इन सरल उपायों को अपनाये



अच्छे पाचन तंत्र के लिए 10 टिप्स

1. गर्म पानी पिएं भोजन पचाने में परेशानी हो रही हो तो गर्म पानी पिएंसुबह गर्म पानी पीने और भोजन से पहले कम से कम तीस मिनट पहले पानी पीने से पाचन तंत्र साफ रहता है


2.  खाना सही तरीके से खाए भोजन के बाद अपच की परेशनी से बचने के लिए खाना खाने का सही तरीका अपनायेखाना खाने से पहले फल खाए उसके बाद जटिल भोजन करे इस तरह से आप ज्यादा खा पाएंगे और पाचन समस्याओं से बचे रहेगें
3.  हमेशा शांति से बैठ कर भोजन करे आप कैसे खाना खाते है इससे भी आप के पाचन पर असर पढ़ता हैइस लिए हमेशा सुकून और घर वालो के साथ बैठ कर भोजन करेना की टी वी देखते हुएक्यों की सही तरीके से बैठ कर भोजन करने से हमारा पाचन हमेशा अच्छा रहता है
4.  खूब सारा पानी पिएं यह भी पाचन की परेशनी के लिए सबसे अच्छा उपाय हैरोज़ 8-10 गिलास पानी पिएं इसे कब्ज़ की परेशनी से रहत मिलती है और मल भी साफ हो जाता है
5. नींबू पानी पिएं अगर आपको सुबह गर्म पानी पीना पसंद नहीं है, तो एक गिलास में नींबू का रस निचोड़ कर उसे पिएंइस से आपके पेट में बन रहा एसिड कम हो जायेगा और आपका पेट भी साफ रहेगा
6.  मालिश करे सुबह उठ कर व्यायाम या मालिश करे इससे पाचन में लम्बे समय तक सुधार में मदद करेगाकुछ अच्छे तेलों के साथ अपने पेट की मालिश करे
7.  खाना अच्छे से चबा कर खाए खाना खाने का सबसे अच्छा तरीका है छोटे कौर और अच्छे से चबा कर खाएंइस से आप के मुंह में कार्बोहाइड्रेट बनेगा जिससे एमाइलेज पैदा होंगे और इसे आप का पाचन अच्छा रहेगा
8.  फाइबर से दोस्ती करे चेरी, अंगूर, घंटी मिर्च, साबुत अनाज और बादाम जैसे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को अपने खाने में शामिल करेइन खाद्य पदार्थों को आपने भोजन में शामिल करने से आपका पाचन अच्छा रहेगा
9.  वसायुक्त खाद्य पदार्थों से बचें वसायुक्त खाद्य पदार्थ कब्ज और अन्य पाचन समस्याओं को पैदा करता हैक्यों की वसायुक्त खाद्य पदार्थ को पचने में बहुत समय लगता हैपूरी तरह से वसायुक्त खाद्य पदार्थों को खाना छोड़े क्यों की वसा भी आपके शरीर के लिए जरुरी हैइस लिए इसे कम और संतुलित आहार के साथ खाए

10.  विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं ब्रोकोली, टमाटर, कीवी फल और स्ट्रॉबेरी जैसे विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ाएँखूब सरे रंगीन फल और सब्जियों को खाएं जिससे मल अच्छे से साफ हो सके

और पढ़े ………………