कील मुंहासे से बचने के घरेलू उपाय
1. कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर मुँहासे के निशान पर लगाएँ और लगभग 10 मिनट बाद धो लें, यह कील मुहाँसों का कारगर इलाज है ।
2. बीस पच्चीस दाने काली मिर्च गुलाब जल में पीसकर रात को चेहरे पर लगायें सुबह गर्म पानी से धो लें। इससे कील मुंहासे झुर्रियां साफ होकर चेहरा चमकने लगता है।
3. रात को सोने से पहले अच्छी तरह मुंह धोकर, खीरे के रस में हल्दी पाउडर लगाने से मुंहासों की समस्या का समाधान से निजात पाया जा सकता हैं।
4.रात में आंवले या उसका चूर्ण पानी में भिगोए सुबह इसे अपने चेहरे पर धीरे धीरे मसले और थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से धो लें ।
5. चंदन बहुत ही किफायती होता है सौंदर्य के लिए, आप चंदन और हल्दी पाउडर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो आपको त्वचा की जलन और मुंहासों से आराम मिलेगा।
6. प्याज को काटकर तेल में पारदर्शी होने तक पकाए। ठंडी होने पर उसे मलमल के कपड़े में बांधकर चेहरे पर रगड़े ।
7. यदि चेहरे पर दाग, मुंहासे से बिगड़ गया हो तो रोजाना पुदीने का पेस्ट का लेप करें एक माह तक, चेहरा सुंदर हो जायेगा।
8. बेसन को छाछ में लेप बनाकर चेहरे पर लगाऐं।
9. नींबू के रस को चहरे पर मलने से कील मुंहासे ठीक हो जाते हैं, कारण नींबू चेहरे की अतिरिक्त तैलीयता(extra oil) को खींच लेता है, नींबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील मुंहासे नष्ठ हो जाते हैं ।
10. जामुन की गुठली पानी के साथ घिसकर मुंहासों पर लगाने से मुंहासों में लाभ होगा ।
11. करेला को धो काटकर आधा गिलास पानी में उबालकर इस पानी को पीने से लाभ होगा।
12. बेल के पत्तों को पीसकर कपड़े में बांधकर उसका जूस तीन चार चम्मच प्रतिदिन पीने से से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
13. चेहरा नीम के साबुन से धोयें। नीम उबाले पानी से धोयें, त्वचा तैलीय नहीं होगी तो मुंहासे निकलना बंद हो जायेगा।
14. तीन चम्मच राई थोड़े से पानी में भिगा दें सुबह पीसें इतना ही पानी डालें जो पेस्ट बन जाये चेहरे पर इसे लगायें 20 मिनट बाद धोलें कील मुंहासे मिट जायेंगे।
15. कच्चे अंजीर का दूध मुंहासों पर लगाने से मुंहासे समाप्त हो जाते हैं।
16. तिल को पीस कर मक्खन के साथ मिला कर नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग निखरता है और चेहरे से कील मुँहासे भी गायब हो जाते है।
17. कच्चे पपीते का दूध गालों और चेहरे पर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं ।
18. नीम की पत्तियों को उबालें। ठंडा होने पर पत्तियों का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। ऐसा प्रतिदिन करने से एक्ने की समस्या से निजात मिलती हैं।
19. तीन चम्मच बेसन, चौथाई हल्दी, चुटकी भर कपूर और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लेप करें । सूखने के बाद ठन्डे पानी से धोने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
20. मुंहासे की समस्या से बचने के लिए आपको मेकअप कम से कम करना होगा और मेकअप करें भी तो वाटरप्रूफ मेकअप ही करें।
और पढ़े और जाने कुछ और घरेलु उपाए…………
2. बीस पच्चीस दाने काली मिर्च गुलाब जल में पीसकर रात को चेहरे पर लगायें सुबह गर्म पानी से धो लें। इससे कील मुंहासे झुर्रियां साफ होकर चेहरा चमकने लगता है।
3. रात को सोने से पहले अच्छी तरह मुंह धोकर, खीरे के रस में हल्दी पाउडर लगाने से मुंहासों की समस्या का समाधान से निजात पाया जा सकता हैं।
4.रात में आंवले या उसका चूर्ण पानी में भिगोए सुबह इसे अपने चेहरे पर धीरे धीरे मसले और थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से धो लें ।
5. चंदन बहुत ही किफायती होता है सौंदर्य के लिए, आप चंदन और हल्दी पाउडर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो आपको त्वचा की जलन और मुंहासों से आराम मिलेगा।
6. प्याज को काटकर तेल में पारदर्शी होने तक पकाए। ठंडी होने पर उसे मलमल के कपड़े में बांधकर चेहरे पर रगड़े ।
7. यदि चेहरे पर दाग, मुंहासे से बिगड़ गया हो तो रोजाना पुदीने का पेस्ट का लेप करें एक माह तक, चेहरा सुंदर हो जायेगा।
8. बेसन को छाछ में लेप बनाकर चेहरे पर लगाऐं।
9. नींबू के रस को चहरे पर मलने से कील मुंहासे ठीक हो जाते हैं, कारण नींबू चेहरे की अतिरिक्त तैलीयता(extra oil) को खींच लेता है, नींबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील मुंहासे नष्ठ हो जाते हैं ।
10. जामुन की गुठली पानी के साथ घिसकर मुंहासों पर लगाने से मुंहासों में लाभ होगा ।
11. करेला को धो काटकर आधा गिलास पानी में उबालकर इस पानी को पीने से लाभ होगा।
12. बेल के पत्तों को पीसकर कपड़े में बांधकर उसका जूस तीन चार चम्मच प्रतिदिन पीने से से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
13. चेहरा नीम के साबुन से धोयें। नीम उबाले पानी से धोयें, त्वचा तैलीय नहीं होगी तो मुंहासे निकलना बंद हो जायेगा।
14. तीन चम्मच राई थोड़े से पानी में भिगा दें सुबह पीसें इतना ही पानी डालें जो पेस्ट बन जाये चेहरे पर इसे लगायें 20 मिनट बाद धोलें कील मुंहासे मिट जायेंगे।
15. कच्चे अंजीर का दूध मुंहासों पर लगाने से मुंहासे समाप्त हो जाते हैं।
16. तिल को पीस कर मक्खन के साथ मिला कर नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग निखरता है और चेहरे से कील मुँहासे भी गायब हो जाते है।
17. कच्चे पपीते का दूध गालों और चेहरे पर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं ।
18. नीम की पत्तियों को उबालें। ठंडा होने पर पत्तियों का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। ऐसा प्रतिदिन करने से एक्ने की समस्या से निजात मिलती हैं।
19. तीन चम्मच बेसन, चौथाई हल्दी, चुटकी भर कपूर और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लेप करें । सूखने के बाद ठन्डे पानी से धोने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
20. मुंहासे की समस्या से बचने के लिए आपको मेकअप कम से कम करना होगा और मेकअप करें भी तो वाटरप्रूफ मेकअप ही करें।
और पढ़े और जाने कुछ और घरेलु उपाए…………
No comments:
Post a Comment