Wednesday 19 November 2014

पीलिया (जॉन्डिस) का घरेलु इलाज ......... जाने क्या है

                        दादी माँ की दवाई ! 
            पीलिया (जॉन्डिस) एक खतरनाक बीमारी! 

पीलिया ! वायरल हैपेटाइटिस या जोन्डिस को साधारण लोग पीलिया के नाम से जानते हैं। यह रोग बहुत ही सूक्ष् विषाणु(Virus) से होता है। शुरू में जब रोग धीमी गति से मामूली होता है तब इसके लक्षण दिखाई नहीं पडते हैं, परन्तु जब यह उग्र रूप धारण कर लेता है तो रोगी की आंखे नाखून पीले दिखाई देने लगते हैं, लोग इसे पीलिया कहते हैं।
जिन वाइरस से यह होता है उसके आधार पर मुख्यतः पीलिया तीन प्रकार का होता है वायरल हैपेटाइटिस , वायरल हैपेटाइटिस बी तथा वायरल हैपेटाइटिस नान नान बी

उपचार १. शीघ्र ही डॉक्टर के पास जाकर परामर्श ले,  बिस्तर पर आराम करना चाहिये घूमना, फिरना नहीं चाहिये। और  लगातार जॉंच कराते रहना चाहिए।

२. डॉक्टर (DOCTOR)की सलाह से भोजन में प्रोटिन और कार्बोज वाले प्रदार्थो का सेवन करना चाहिये।

३.   नीबू, संतरे तथा अन् फलों का रस भी इस रोग में गुणकारी होता है।

४.  चॉवलदलियाखिचडीथूलीउबले आलूशकरकंदीचीनीग्लूकोजगुडचीकूपपीताछाछमूली आदि कार्बोहाडेट वाले प्रदार्थ हैं इनका सेवन करना चाहिये

५. गन्ने का रस पीलिया रोग में बड़ा लाभ-प्रद है यह पीलिया की जड़ काट देता है

६. एक नग खाने का बंगला पान (खाने में चरपरातीखा लगता है) लेकर इस पान को चूना और कत्था लगाएं अब इस पान में आक पत्ते का दूध  3-4 बूँद डालकर प्रात: खा लें |


1. सूर्योदय से पूर्व आक का पत्ता तोड़ कर दूध निकाल लेना चाहिये  

2.आक का दूध चिकना होता है और आंखों के लिये अत्यंत हानिकारक होता है  

गन्ने का रस पीलिया रोग में बड़ा लाभ-प्रद है यह पीलिया की जड़ काट देता है

और पढ़े। …………। 

2 comments:

  1. Jaundice is the most common of all liver disorders resulting from an obstruction in the bile duct, or the loss of function of the bile-producing liver cells. Drink as much lemon juice as you can to treat jaundice naturally. Mix lemon juice with sugarcane juice and drink it daily to cure jaundice. visit also http://www.hashmidawakhana.org/natural-remedies-for-jaundice-treatment.html

    ReplyDelete
  2. Jaundice is a very grave disease. It is very painful and uncomfortable. Herbal remedies are very effective in case of jaundice.

    ReplyDelete